किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ दो युवक को गिरफ्ताऱ किया है। दोनों आरोपी पार्टी करने के लिए बंगाल से शराब खरीद कर ला रहा था। लेकिन फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने बीआर 37 एए 7933 नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से 750 एम एल की एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर उन्हें गिरफ्ताऱ कर लिया।
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के भेड़भेड़ी निवासी देवानंद कुमार दास पिता अरूण दास और टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के बेनूगढ़ निवासी सिकंदर कुमार दास पिता तिलक चंद दास के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
Post Views: 180