शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले में मनाया जा रहा मुहर्रम पर्व

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज:सम्पूर्ण जिले में शांति,सांप्रदायिक सद्भाव एवम सौहार्दपूर्ण वातावरण में मुहर्रम पर्व मनाया जा रहा है। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। सभी संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थानो पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल मौजूद है। किसी भी परिस्थिति से निपटने हेतु तेज-तर्रार अधिकारियों से युक्त क्विक रिस्पांस टीम पूरी तरह से तैयार है।


जिलाधिकारी ,श्री श्रीकांत शास्त्री एवम पुलिस अधीक्षक ,डॉ इनामुल हक मेंगनू स्वयं पल-पल की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। जिला नियंत्रण कक्ष के माध्यम से विधि – व्यवस्था का अनुश्रवण कर रहे है।
प्रातः से ही वरीय अधिकारी समेत एसडीएम ,एसडीपीओ किशनगंज शहर सहित जिले के महत्वपूर्ण एवम संवेदनशील स्थानो का ले रहे है जायजा

विधि – व्यवस्था को लेकर विभिन स्थलों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवम पुलिस पदाधिकारियो से जिला नियंत्रण कक्ष फीडबैक ले रहा है। एसडीएम,एसडीपीओ लगातार भ्रमण कर रहे हैं। सभी प्रखंड में बीडीओ , सीओ, एसएचओ क्षेत्र भ्रमण कर प्रत्येक जुलूस का अनुश्रवण कर रहे हैं। प्रखंड क्षेत्रांतर्गत महत्वपूर्ण चौक चौराहा, स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किए गए हैं।


जिला नियंत्रण कक्ष से पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जिला नियंत्रण कक्ष में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवम पुलिस बल मौजूद है। किसी भी प्रकार की सूचना या जानकारी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नंबर 06456-225152 पर संपर्क कर सकते है।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।

शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में जिले में मनाया जा रहा मुहर्रम पर्व