गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

गर्भवती पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति को पुलिस ने गिरफ्ताऱ किया है। पुलिस ने स्थानीय रेलवेस्टेशन के समीप गुप्त सूचना पर छापेमारी कर रूईधासा निवासी मो.मनीरूल पिता अजहर को गिरफ्ताऱ कर लिया। शुक्रवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बताते चलें कि मनीरुल ने महीनगांव डीलर चौक निवासी तंजीरा खातुन के साथ एक वर्ष पूर्व शादी की थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद ही दहेजलोलुप पति और ससुराल वाले उसपर मायके से चार लाख रुपये मांगकर लाने का दबाव बनाने के उसे शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे। इस बीच तंजीरा गर्भवती हो गई। गत दो फरवरी को मनीरूल अपनी पत्नी के साथ ससुराल महीनगांव आया और रुपया की मांग कर अपनी पत्नी वहीं छोड़ कर चला गया।

पांच फरवरी को पुनः ससुराल आया और ट्रैक्टर खरीदने के लिए रुपयों की मांग करने लगा। ससुराल वालों ने जब उसे थोड़ा इंतजार करने की बात कही तो वह नाराज हो गया और पत्नी को अल्ट्रासाउंड कराने के बहाने से अपने घर रूईधासा ले आया और बेरहमी से पिटाई करने के बाद गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।

घटना को लेकर मृतका के भाई मार्फत आलम की लिखित शिकायत पर टाउन थाना में पति और ससुराल वालों के विरुद्ध तंजीरा की हत्या करने का केस दर्ज किया गया था।लेकिन केस दर्ज होते ही पति और ससुराल वाले फरार हो गए थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई