
किशनगंज /विजय कुमार साह
बुधवार को 12 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल किशनगंज के प्रांगण में विश्व रक्त दान दिवस मनाया गया ।जिसमें बल के सदस्यों ने बढ चढ कर हिसा लिया और वाहिनी के 40 बल सदस्यों ने रक्त दान किया ।
इस रक्त दान महोत्सव में 12 वीं वाहिनी के अधिकारी श्री काईखो अतिखो, कार्यवाहक कमांडेंट, डॉक्टर आर आर अंसारी, कमांडेंट चिकित्सा , श्री पदम सिंह मीना सहायक कमांडेंट संचार, श्री सतपाल शर्मा, सहयक कमांडेंटऔर अन्य बलकर्मी शामिल रहे ।
साथ में सदर हॉस्पिटल किशनगंज से डॉक्टर सुरेश प्रसाद एसी एम ओ और डॉक्टर मंजर आलम और उनकी टीम तथा रेडक्रॉस संस्था से श्री मिकी शाह और उनकी टीम इस रक्त दान अमृत महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

























