अररिया :राजद की नई कमेटी का गठन ,अमित पूर्वे दुबारा बने उपाध्यक्ष

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /अरुण कुमार

राजद प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर अररिया जिला राजद के नई कमेटी का गठन किया गया जिसमे पुनः अमित पूर्वे को जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई ।जिसके बाद राजद परिवार में हर्ष का माहौल है। फारबिसगंज राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप कुमार मंडल ने कहा की अमित पूर्वे हर कार्य को गंभीरता पूर्वक करते है एवम जनता के अधिकारों के प्रति सजग रहते है। साथ ही मोo सरवर आलम , योगेंद्र मोहन विश्वास, सुनील सिंह यादव एवं संजू कुमारी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया। इन सभी के उपाध्यक्ष बनने से संगठन को और मजबूती मिलेगी ।


वही इन्द्रानंद सिंह, मो सादिक आलम,मनोज मेहता, विक्रम सिंह ,कमाले हक एवं राजेश यदुवंशी को जिला महासचिव, जगदीश झा गुड्डू ,रामनारायण विश्वास को जिला प्रवक्ता, अविनाश आनंद को संगठन कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया है। बधाई देने वालों में पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेश पासवान ,पूर्व प्रधान महासचिव अरुण यादव, प्रोफेसर क्रांति कुवर, प्रदेश उपाध्यक्ष कामिनी गोयल, जिला प्रधान महासचिव मनोज विश्वास, उद्यानंद यादव, प्रोफेसर साबिर इदरीश, वाहिद अंसारी, प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, प्रखंड प्रधान महासचिव राजा अली, नगर अध्यक्ष बेलाल अली, प्रखंड उपाध्यक्ष नौशाद अहमद, सुभाष मिश्र, जनार्दन यादव, प्रखंड सचिव अखिलेश मंडल, मोहम्मद इरशाद ,अरुण यादव ,बजरंग बिहारी युवराज यादव कपूर कुमार, मो रेहान,संजीव, विनोद यादव, दिलीप यादव,लक्ष्मण राम,मो इब्राहिम, मो इबरार, कुशेश्वर यादव, रविंद्र यादव ,मो इरशाद आदि दर्जनों राजद के नेता व कार्यकर्ताओं ने नव मनोनित अधिकारियो को बधाई दी है।

अररिया :राजद की नई कमेटी का गठन ,अमित पूर्वे दुबारा बने उपाध्यक्ष