टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के तीन पंचायतों में पंचायत उपचुनाव होना था।जिसके लिए संबंधित पंचायत व पद के लिए चार उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था,लेकिन चार पदों के विरुद्ध एक एक ही अभ्यर्थी चुनाव के लिए उम्मीदवार बने थे।जिसके कारण चुनाव नहीं करना पड़ा। टेढ़ागाछ के सभी 4 पदों के लिए चार उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
सभी निर्विरोध विजयी घोषित प्रत्याशियों को शनिवार को बीडीओ गन्नौर पासवान द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया। ज्ञात हो कि प्रखंड हाटगांव पंचायत में वार्ड नंबर 1 और 8 में पंच पद, वही झुनकी मुसहरा पंचायत के वार्ड 9 में पंच पद और मटियारी पंचायत में वार्ड नंबर 4 में वार्ड सदस्य पद के लिए उपचुनाव होना था।जहाँ उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए।
इसी क्रम में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गन्नौर पासवान और प्रधान सहायक अनिल कुमार मंडल ने निर्विरोध विजयी घोषित उम्मीदवार को प्रमाण पत्र दिया। इसमें मटियारी पंचायत वार्ड नंबर 4 से निर्विरोध विजयी प्रत्याशी वार्ड सदस्य मंजुला मुर्मू एवं हाटगाव पंचायत के वार्ड नंबर 1 से ग्राम कचहरी पंच पद के निर्विरोध प्रत्याशी अंजारी खातून, हाटगांव पंचायत के वार्ड नंबर 8 में पंच पद के निर्विरोध प्रत्याशी शमीमा खातून,झुनकी मुसरा पंचायत के वार्ड नंबर 9 से ग्राम कचहरी पंच पद पर निर्विरोध प्रत्याशी लक्ष्मी प्रसाद सिंह को प्रमाण पत्र दिया गया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी गन्नोर पासवान ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव में टेढ़ागाछ प्रखंड में चार उम्मीदवार निर्विरोध विजयी घोषित हुए हैं। जिनका प्रमाण पत्र दिया गया।