लापता युवक का शव कोलासी नदी से बरामद,परिजन जता रहे हत्या की आशंका

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नगर थाना का परिजनों ने किया घेराव ,पुलिस पर लगा रहे लापरवाही बरतने का आरोप 

कटिहार/रितेश रंजन 

कटिहार नगर थाना क्षेत्र के अरगडा चौक निवासी संदीप बीते दो दिनों से लापता था आज उसका शव कटिहार के कोलासी नदी से बरामद किया गया।मृतक का शव मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।


मृतक संदीप पेशे से बिजली मिस्त्री था ,मृतक के परिजनों ने आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन करते हुए नगर थाना का घेराव कर पुलिस पर गुमसुदगी का आवेदन दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया ।परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है ।मृतक के पिता की माने तो संदीप की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी ,परिजनों का कहना है दो दिन पहले वो घर से निकला था और मोबाइल पे जल्द घर आने की बात कही थी लेकिन घर नहीं पहुंचने पर परिजन चिंतित हो गए।

परिजनों ने कहा की थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने गए लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और आज उसका शव  नदी से बरामद हुआ ।


फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है 

लापता युवक का शव कोलासी नदी से बरामद,परिजन जता रहे हत्या की आशंका