किशनगंज :महानंदा बेसिन परियोजना को लेकर बैठक आयोजित

SHARE:

टेढ़ागाछ /किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत झुनकी मुशहरा पंचायत भवन प्रांगण में बुधवार को ग्राम पंचायत के वर्तमान मुखिया प्रतिनीधि मंजर आलम की अध्यक्षता एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महानंदा बेसिन योजना अन्तर्गत बनने वाली बांध के विरुद्ध रखी गयी थी।इस बैठक में मौजूद पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अबसर आलम ने बताया बांध निर्माण के लिए प्रस्तावित नक्शा में त्रुटि है।जिस पर संशोधन करवाना जरूरी है।

इसके लिए किसान व बुद्धिजीवी लोगों को एक बार सरकार के विरुद्ध आंदोलन करना होगा नहीं तो त्रुटि पूर्ण नक्शा का संशोधन नहीं होगा।अगर नक्शा में संशोधन नहीं किया गया तो गाँव का गाँव व गाँव की पूरी आबादी बांध के भीतर नदी के बीच रह जायेगा। जिससे बाढ़ के दौरान गाँव की आबादी पर खतरा बढ़ सकती है।

इस बाबत विचार- विमर्श करते हुए अगली बैठक आगामी 15 मई को सुबह 09 बजे झुनकी मुशहारा पंचायत भवन प्रांगण में रखा गयी है।जिसमें बांध से प्रभावित क्षेत्र के लोगों के अलावे भोरहा, धवेली, झुनकी मुशहारा व अन्य पंचायतों को अपनी मांगों को लेकर एक जुट होने का आह्वान किया गया है।पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अबसर आलम ने बताया आगामी बैठक के बाद प्रशासन को मेमोरेंडम सौपा जाएगा।

सबसे ज्यादा पड़ गई