टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भोरहा पंचायत अंतर्गत स्थित फुलबड़िया हाट व हाट टोला निवासियों का घर रेतुआ नदी के कटाव के चपेट में है।फुलबड़िया हाट को कटाव से बचाने के लिए पूर्व में भी कई बार कटावरोधी कार्य किया गया।मालूम हो की साल दो साल पर यहाँ हाट को नदी के कटाव से बचाने के लिए जल निस्सरन विभाग द्वारा लगातार बचाव कार्य किया जा रहा है।
फिर भी यहाँ कटाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कटाव रोधी कार्य में सरकार का लाखों रुपये पानी में बह रहा है।इसके बाबजूद कोई स्थायी समाधान नहीं किया जा रहा है।जिससे रेतुआ नदी का कटाव रुक जाये।ज्ञात हो कि इससे पूर्व में भी परकोपाइन कार्य नदी के किनारे किया गया था।फिर भी कटाव नही रुका अब पुनः इसी स्थान पर कार्य करवाया जा रहा है ।
जिससे तत्काल ग्रामीणों में खुशी है।मालूम हो की 78 लाख 27 हजार 600 सौ रुपये की लागत से 720 मीटर तक नदी के किनारे पर कटाव रोधी कार्य करवाया जा रहा है ।
मंगलवार कटाव रोधी कार्य का जायजा लेने पहुँचे कार्यपालक अभियंता धनंजय कुमार ने बताया की परको पाइन से कटाव की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिलेगा । श्री कुमार ने समय पर कार्य पूरा करने का निर्देध संवेदक को दिया है। इस दौरान कनीय अभियंता परमानंद सिंह, सहायक अभियंता सोनू, पंचायत समिति इस्माइल सहित अन्य लोग मौजूद थे।






























