किशनगंज में महिला की गला रेतकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /पोठिया /राजकुमार

किशनगंज में महिला की गला रेत कर हत्या किए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मामला नयाबस्ती भोटाथाना गांव का है। मृतक महिला के शव को पुलिस ने उसके घर समीप मक्का खेत से बरामद किया है। मृतका की पहचान हदीसा खातून (32) पति सादिक आलम के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पूरे इलाके में आज की तरह फैल गयी।

चूंकि मृतका रविवार की रात से लापता थी और परिजनों द्वारा लगातार खोजबीन किया जा रहा था। लेकिन शव उसके घर से तीन सौ मीटर की दूरी पर स्थित मक्का खेत मे मिला।घटना की जानकारी मिलते है मौके पर ग्रामीणों की भिड़ जुट गई । बताया जा रहा है कि मृतका के पति सादिक आलम दूसरी पत्नी के साथ मुम्बई में रह कर वहाँ मजदूरी करते है। मृतका का वैवाहिक जीवन बेहद कष्टदायक गुजर रहा था। मृतका अपने पीछे 4 बच्चों को छोड़कर गयी है।

मामले की सूचना मिलते ही पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष सुनील कुमार,छत्तरगाछ ओपी प्रभारी चंदन कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पहाड़कट्टा पुलिस मृतका के ससुर असीरूद्दीन एवं उनकी सास से घटना के सम्बंध में गहन पूछताछ कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई