उन्माद फैलाने वालों की बिहार में नहीं है कोई जगह -पूर्वे

SHARE:

अररिया /अरुण कुमार

बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बिहार आगमन को लेकर राजनीति तेज हो चुकी है एक तरफ जाभारतीय जनता पार्टी बाबा वीरेंद्र शास्त्री के पक्ष में है वहीं दूसरी तरफ राजद के नेता लगातार श्री शास्त्री के खिलाफ बयान देकर बिहार में प्रवेश नहीं दिए जाने की आवाज बुलंद कर रहे हैं ।उसी क्रम में अररिया जिले के राजद नेता अमित पूर्वे ने बाबा धीरेंद्र शास्त्री पर जमकर निशाना साधा है।

श्री पूर्वे ने कहा की बिहार प्रारंभ से ही ज्ञान का केंद्र बिंदु रहा है यहां तो लोग विदेश से आकर ज्ञान की प्राप्ति करते रहे हैं जो सबको पता है नालंदा विश्वविद्यालय, धर्म के प्रचार के लिए कोई पाबंदी नहीं है और ना ही कोई कर रहा है सभी को अपने अपने धर्म पर आस्था होनी चाहिए और है भी उन्माद फैलाने वाले पाखंडीयों के लिए कहीं कोई जगह नहीं है संयमित रूप से सिर्फ अपने अपने धर्म के प्रति आस्था रखते हुए अपने ही धर्म के बारे में विचार रखना चाहते हैं उसके लिए कहीं बाध्यता नहीं है।

लेकिन धर्म की आड़ में पर्दे के पीछे खूराफाती करें तो इसके लिए बिहार इजाजत नहीं देती है । श्री पूर्वे ने कहा की यह महात्मा बुद्ध भूमि है, यह महावीर की भूमि है, यह महात्मा गांधी की कर्मभूमि है ,यह राजेंद्र प्रसाद की भूमि है, विश्व के पहले गणतंत्र की भूमि है, इसीलिए यहां आपस में प्यार, आपसी भाईचारा, एकता ही लोगों का मजबूत आधार और स्तंभ है ।

सबसे ज्यादा पड़ गई