अवैध संबंध को लेकर अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

अवैध संबंध को लेकर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। सगे साढू ने अवैध संबंध में बाधक बन रहे गंधर्वडांगा थाना क्षेत्र के जड़झुल्ला गांव निवासी मूक व बधिर राशिद आलम को चाकू से गोद डाला। घटना के वक्त राशिद अपने झोपड़ी नुमा घर के बरामदे में सो रहा था। रविवार सुबह उसे रक्तरंजित अवस्था में मृत पाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मामले की जांच कर रही पुलिस ने हांडीपोखर निवासी हत्यारे साढ़ू को गिरफ्तार कर लिया।

शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि राशिद की लाचारी और भोलेपन का फायदा उठाकर सद्दाम ने उसकी पत्नी से अवैध संबंध स्थापित कर लिया था। जिसका विरोध करने पर सद्दाम ने राशिद की चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

अवैध संबंध को लेकर अधेड़ की चाकू मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार