पूर्णिया :पुलिस ने दो साइबर ठगो को किया गिरफ्तार,लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पूर्णिया /प्रतिनिधि

जिले की अमौर थाना पुलिस ने साइबर ठगी गैंग के दो अपराध कर्मियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।मालूम हो की दोनो आरोपी संगठित गिरोह बनाकर बैंक खाते से अवैध निकासी किया करते थे ।पुलिस द्वारा प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर बताया गया की गुप्त सूचना मिली थी की  छपरैली गांव स्थित कुछ लोग संगठित होकर साइबर अपराध को अंजाम दे रहे हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार के नेतृत्व में प्र0 पुलिस उपाधीक्षक चंद्रभूषण, थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राजीव कुमार आजाद,अपर थानाध्यक्ष अमौर पु अ नि राम अयोध्या राम,पु अ नि रंजीत कुमार,प्र0पु अ नि कमल कुमार,पु नि सुरेंद्र मोहन विश्वास अमौर अंचल एवं थाना सशस्त्र बल के अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से छपरैली गांव में अलग-अलग जगहों  पर छापेमारी करते हुए दो(02) साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सरवन कुमार राय पिता-राजेंद्र राय साकिन- छपरैली थाना-अमौर जिला-पूर्णिया, रानी कुमार पिता बिंदेश्वर विश्वास साकिन- छपरैली थाना-अमौर जिला-पूर्णिया के रूप में हुई है ।गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप-03, आधार नंबर लिखा हुआ कागज का पेज, मोबाइल-03, रबड़ का बना हुआ फिंगरप्रिंट-11( आधार नंबर लिखा हुआ),एक काला एवं उजला रंग का मंत्रा लिखा हुआ फिंगरप्रिंट स्कैनर,लैपटॉप चार्जर -01 बरामद किया है।

मालूम हो की पूछताछ के क्रम में आरोपियों के द्वारा बताया गया कि उन लोगों का एक संगठित गिरोह है जिस गिरोह में कई सदस्य कार्य करते हैं। वह लोग दूसरे राज्य का केवाला डाउनलोड करके उससे लोगों का आधार नंबर एवं फिंगरप्रिंट  प्राप्त कर फर्जी तरीके से रबर के सीट पर डुप्लीकेट फिंगरप्रिंट बनाकर खाते से अवैध तरीके से रूपया  निकासी करते थे ।

पूर्णिया :पुलिस ने दो साइबर ठगो को किया गिरफ्तार,लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद