किशनगंज /सागर चन्द्रा
दिघलबैंक थाना क्षेत्र के हल्दावन गांव में भूमि विवाद के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे से वार कर दिया। घटना में तारीकुल और उसका भाई सब्बीर आलम गंभीर रूप से घायल हो गया।
शोरगुल को सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए टप्पू पीएचसी में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें सदर अस्पताल रैफर कर दिया गया। सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाजरत घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

























