राजद के राष्ट्रीय सचिव द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद ब्राम्हण समाज में उबाल 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

राजद के पिपरा विधानसभा के पूर्व विधायक वर्तमान में राजद के राष्ट्रीय सचिव यदुवंश कुमार यादव द्वारा आपत्ति जनक बयान दिए जाने के बाद ब्राम्हण समाज में उबाल है। ब्राम्हण महासभा से जुड़े कृष्णकांत तिवारी ने यदुवंश के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजद नेता  पंडितों के विषय में अनाप-शनाप अनर्गल बयान बिना तथ्य के दे रहे हैं और 

अलग अलग जातियों को लड़ाने की कोशिश की जा रही है।उन्होंने कहा की आने वाले समय में राजद की हालत कांग्रेस से भी बद्तर हो जाएगी। श्री तिवारी ने कहा की ब्राम्हण समाज यदुवंश के बयान की घोर निन्दा करता है साथ ही मानसिक दिवालियापन के शिकार ऐसे नेता को अविलंब पार्टी से निष्कासित किया जाना चाहिए ।गौरतलब हो की राजद के पूर्व विधायक ने निर्मली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था की एक भी ब्राम्हण इस देश के नही है और रूस से भागकर सभी भारत आए थे। 

राजद के राष्ट्रीय सचिव द्वारा ब्राह्मणों के खिलाफ दिए गए बयान के बाद ब्राम्हण समाज में उबाल