किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिघलबैंक बाजार में टीम ने संदेह के आधार पर बीआर 37 एए 8733 नंबर की ग्लैमर बाइक को रोका।
तलाशी के दौरान बाइक की डिक्की से 180 एम एल शराब बरामद होते ही हरूआडांगा निवासी अवधेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

























