पूर्णिया /प्रतिनिधि
पूर्णिया पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के निर्देश पर जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में लगातार नशे के धंधेबाजों के खिलाफ कारवाई की जा रही है।उसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर मधुबनी टी ओ पी थाना अंतर्गत पुलिस ने स्मैक के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है ।मालूम हो की धंधेबाजों में एक महिला भी शामिल है ।पुलिस ने कुल 1.8ग्राम स्मैक ,मोबाईल-04, कुल रुपया-18,300, विभिन्न बैंकों का एटीएम कार्ड, बैंक पासबुक बरामद किया है।
एसपी द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया की शनिवार को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मधुबनी टी ओ पी थाना अंतर्गत लंका टोली मुर्गी फार्म स्थित एक दुकान में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से नशीले पदार्थों का खरीद बिक्री का कार्य किया जा रहा है। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मधुबनी टी ओ पी एवं अन्य पुलिस बल के सहयोग से उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।
छापेमारी के क्रम में वहां पर गुमटी नुमा एक गुटका के दुकान की घेराबंदी किया गया। पुलिस कार्रवाई को देखकर दुकान में उपस्थित एक महिला एवं पुरुष इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा जिससे उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया।गिरफ्तार धंधेबाजों की पहचान कुंती देवी पति जीवछ पासवान, विकास कुमार पासवान के रूप में हुई है।गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।