Kishanganj में नाबालिग ने युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एक नाबालिग लड़की ने युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता की लिखित शिकायत पर महिला थाना में गंधर्वडांगा निवासी आरोपी विश्वनाथ हेम्ब्रम के विरुद्ध केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता को बचपन में ही एक परिवार ने गोद ले लिया था।

परिवार बड़े लाड़ प्यार से उसका पालन पोषण कर रहा था। गत 15 अप्रैल को परिवार के सभी सदस्य एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने के लिए नेपाल गये थे। जबकि पीड़िता अपने घर की रखवाली के लिए नेपाल नहीं गई थी।

20 अप्रैल को जब परिवार के सदस्य शादी समारोह से घर वापस पहुंचे तो पीड़िता ने उन्हें विश्वनाथ के कुकृत्य की जानकारी दी। यह सुनते ही परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। मामले को लेकर स्थानीय स्तर पर पंचायती भी की गई। लेकिन पंचायत से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने पुलिस के समक्ष जा पहुंची।

Kishanganj में नाबालिग ने युवक के विरुद्ध दुष्कर्म का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस