किशनगंज:सीमेंट लोड ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

SHARE:

किशनगंज/सागर चन्द्रा

सिमेंट लदे ट्रैक्टर के अनियंत्रित होकर पलट जाने से चालक की दबकर मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर सवार एक मजदूर बालबाल बच गया। बहादुरगंज थाना क्षेत्र के बगीचा गांव के निकट घटित घटना में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित पुल से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी और घायल मजदूर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया।

जबकि पुलिस ने टाउन थाना क्षेत्र के गाछपाड़ा कमारमनी निवासी चालक शीश मोहम्मद पिता तफेजुल हक के शव को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन भी सदर अस्पताल पहुंच गए।

परिजनों ने बताया कि मंगलवार सुबह किशनगंज रैक प्वाइंट से सिमेंट लादकर शीश मोहम्मद लोहागाड़ा के लिए निकला था। लेकिन बीच रास्ते में ही वह हादसे का शिकार हो गया। बहरहाल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। जबकि कमारमनी गांव निवासी मजदूर अब्दुल कलाम पिता सिराजुल हक का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है।

सबसे ज्यादा पड़ गई