कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के कमलपुर पंचायत के अलता स्थित पंचायत भवन में सोमवार को मुखिया अबू सलमान समेत पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों एवं कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के असम प्रभारी इंजिनियर असलम अलीग का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता इंजिनियर असलम अलीग ने जनप्रतिनिधियों से पंचायत को सशक्त बनाने की बात कही।

देश के विकास में पंचायत की अहम भूमिका रहा है। उन्होंने देश के वर्तमान राजनीति पर फोकस करते हुए कहा कि केंद्रीय सरकार के पास देश के भविष्य को लेकर कोई विजन नहीं है।सिर्फ और सिर्फ जाति व धर्म की राजनीति कर देश वासियों को गुमराह कर रहा है। आज देश में शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार के लिए दर दर भटक रहे हैं।
महंगाई सातवें आसमान पर है लेकिन इस पर अंकुश लगाने में केंद्र सरकार विफल साबित हो रहे हैं। इस मौके पर मुखिया अबू सलमान ने इंजिनियर असलम अलीग को अपना आदर्श करार देते हुए कहा कि उनकी जिंदगी हम सब के लिए मसल ए राह है।उनसे मुझे राजनीति के सकारात्मक टिप्स मिला है । इस दौरान पैक्स अध्यक्ष तारीक आलम सामाजिक कार्यकर्ता सलमान अख्तर,कौशल कुमार सिन्हा, असगर अली,दिनेश कुमार,अशरफ अली, बीरबल कुमार,दिलसाद गनी इत्यादि मौजूद थे।
