किशनगंज /रणविजय
किशनगंज जिले के पौआखाली नगर पंचायत अंतर्गत ननकार गांव में आग लगने की घटना से अफरा तफरी मच गई। दरअसल, आज शाम करीब 6 बजे मनरेगा भवन के समीप स्थित बिजली पोल के जम्फर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग की चिंगारियों ने देखते ही देखते बिजली पोल से सटे एक जलावन घर को अपने जद में ले लिया, फिर क्या था देखते ही देखते आग की लपटें दो अन्य मकानों को भी अपने जद में ले लिया। करीब डेढ़ घंटे तक काफी मशक्कत कर स्थानीय ग्रामीणों ने किसी तरह आग पे काबू पाया।
बताते चलें कि आगलगी की इस घटना में अफसर और शौकत आलम का हजारों रूपये की सम्पत्ति जलकर राख में तब्दील हो गया है। उधर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन यादव को घटना की सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रिगेड को सूचित कर दलबल के साथ घटना स्थल पहुँच गए। हालांकि जियापोखर थाने का फायर ब्रिगेड वाहन में तकनीकि खराबी के कारण ठाकुरगंज से दो दो वाहन को पौआखाली पहुँचने में विलम्ब जरूर हुआ ।
लेकिन बीच बीच में भड़कते हुए आग की चिंगाड़ियों को अंततः फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने बुझा दिया। वहीं सज्जाद नामक युवक ने वक्त रहते एक मकान के अंदर से रसोई गैस सिलिंडर समेत बकरियों और कुछ सामानों को जान हथेली पे लेकर सुरक्षित निकाल लिया है जिसकी प्रशंसा हो रही है। आग लगने की सूचना मिलते ही पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति को तत्काल ठप्प कर दिया है।