पोठिया (किशनगंज)राजकुमार
पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के खरखरी डोंक नदी घाट में नाव में पार होने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई।
घटना के संबंध में लोधाबाड़ी खरखरी निवासी घायल मुजस्सम आलम 22 पिता स्व. अब्दुल मन्नान ने बताया कि वह और उसकी चाची गुलशेरा खातून 45 पति पीर अली तथा चचेरी बहन संजना परवीन 16 पिता पीर अली तीनों शादी समारोह में बेल पोखर जा रहे थे।
तभी खरखरी नदी घाट में नाव पार होने के दौरान काला सिंघिया निवासी युवक के बाइक से बाइक सटने से बहस छिड़ गई। और गली गलौज होने लगा। इस दौरान दोनों तरफ से फोन पर अपने परिजन को सुचना दे दिया। सूचना मिलते ही दोनों तरफ के कुछ लोग आकर आपस में मारपीट करने लगे। वहीं घटना की सूचना मिलते ही अर्राबाड़ी ओपी पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और घायल मुजस्सम आलम, गुलशेरा खातून, संजना प्रवीण, मुजस्सर आलम, शाहनवाज आलम को इलाज हेतु रेफरल अस्पताल छत्तरगाछ ले जाया गया।
वही दूसरे पक्ष के लोग भी इलाज हेतु दवा खाना गए है। इस घटना को लेकर पहाड़कट्टा थाना अध्यक्ष शिव कुमार प्रसाद ने बताया कि मारपीट की घटना को लेकर एक पक्ष लोधाबारी खरखरी से आवेदन दिया गया है। आवेदन की जांच कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।