अररिया /राकेश कुमार
रविवार को अररिया का पलासी भीषण सड़क हादसे से दहल उठा है। यहां के डेंगा चौक पर तेज रफ्तार कार ने कहर बरपाया और बाइक सवार तीन लोगो को रौंद डाला । इस हादसे में 3 साल के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई है।जबकि बच्चे के माता और पिता गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिसे स्थानीय ग्रामीणों ने आनन फानन में जोकीहाट PHC में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों की टीम ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है।
बताया जाता है कि सिकटी प्रखंड के खोरागाछ वार्ड नम्बर 4 के रहने वाले महबूब आलम अपनी पत्नी संजीदा और बेटे फहद अली को लेकर घर से पूर्णिया जिला के अमौर जा रहे थे। लेकिन डेंगा चौक पर रफ्तार से उनका सामना हो गया। तेज रफ्तार कार तीनो को रौंद कर भाग निकली। जिसमें बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई है ।
वही टेढ़ागाछ जोकीहाट रोड पर बाइक सवार को रौंद कर भाग रही कार का स्थानीय लोगों ने पीछा किया जिसे करीब 7 किलोमीटर दूर मोहनिया के पास पुलिस की मदद से पकड़ा गया। बताया जाता हैं गाड़ी महिला डेंटल डॉ पुष्पा कुमारी की है। जिनके पति जोकीहाट PHC में चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं और वो पूर्णिया सें अपने निजी क्लिनिक पलासी जा रही थी ।फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई में जुटी हुई है।
1 thought on “अररिया के पलासी में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को रौंदा,हादसे में मासूम की मौत ,दो घायल”
sanjayjisanjayji849@gmail.com पलासी अररिया बिहार
Comments are closed.