अररिया /बिपुल विश्वास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट संसद में पेश किया. यह बजट मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट है. इस दौरान वित्त मंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की. बीजेपी विधायक विधासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी ने बजट पर जनसंपर्क कार्यालय में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा, देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश किया.
पूरी दुनिया और देश की नजर बजट पर थी. बजट के लिए विपरीत विचारधारा के लोग समझ रहे थे कि बजट ऐसा आएगा कि हम आलोचना कर पाएंगे. लेकिन जो बजट पेश हुआ, वह सबका भला करने वाला है. मिडिल क्लास वर्ग का भी ख्याल रखा गया. इनकम टैक्स स्लैब का दायरा भी बढ़ाया गया. एक साल तक मुफ्त अनाज योजना की भी घोषणा की गई. एमएसएमई में नौ हजार करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की गई.
2.40 लाख करोड़ रुपये बजट की घोषणा रेलवे के विकास के लिए भी की गई. आने वाले समय में 35 हजार करोड़ रुपये के निवेश अन्य क्षेत्र में भी किए जाएंगे. आसार और उम्मीद से बढ़कर यह बजट आया है. किसान, गरीब और युवा को समर्पित यह बजट है, जो आने वाले समय में भारत की तकदीर को बदलने वाला बजट साबित होगा.
उन्होंने कहा महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की गई है जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा. अगले 3 साल में 740 एकलव्य मॉडल स्कूलों को मिलेंगे 38,800 टीचर्स और स्टाफ बहाल होंगे. श्री केसरी ने कहा केंद्र सरकार द्वारा जन कल्याणकारी बजट पेश की गई है।





























