अररिया/ बिपुल विश्वास
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने आज संसद में 2023 -24 का बजट पेश किया।जिसपर अलग अलग लोगो के द्वारा प्रतिक्रिया व्यक्त की गई।
बीजेपी के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनोज झा ने कहा देश में खेती से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी गई है।खाद के वैकल्पिक तरीकों को अपनाने के लिए पीएम प्रणाम योजना शुरू होगी।गोवर्धन स्कीम के तहत 500 नए प्लांट्स लगेंगे जिसके लिए 10 हजार करोड़ रुपए का आवंटन होगा।महिला सम्मान बचत पत्र योजना की घोषणा की गई है जिसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज मिलेगा।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपए कर दी गई है।केंद्रीय बजट 2023 में 157 नए नर्सिंग काॅलेज खोले जाने की घोषणा।
बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित की जाएगी।फारबिसगंजविधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अविनाश कन्नौजिया अंशु ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा देश का आम बजट पेश करने पर बधाई दिया ।उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था का यह चमकता हुआ बजट है। गरीब खाद्यान्न योजना 1 साल के लिए बढ़ाई गई है। 7 लाख की आय तक अब कोई टैक्स नहीं लगेगा। इलेक्ट्रिक वाहन, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे।
2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाया है।
प्रति व्यक्ति आय दोगुनी से अधिक बढ़कर 1.97 लाख रुपये हो गई है। इन 9 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था आकार में 10वें से 5वें स्थान पर पहुंच गई है। युवा उद्यमियों द्वारा कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए कृषि कोष बनाया जाएगा। वहीं, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मिशन मोड पर काम किया जाएगा।आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है. मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी।पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है. इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है.
अध्यक्ष अररिया नन्हे सम्राट जन अधिकार पार्टी ने केंद्र सरकार के बजट को हवा हवाई बताया बजट में बिहार और बिहारियो को ठगा गया है किसानों जवानों मजदूरों आम आवमो का कुछ भी ख्याल नही रखा गया।सिर्फ गोल मोल बातों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घुमाया लोगो को दिग्भर्मि किया।
यह बजट लोगो को दिग्भ्रमित करने वाला बजट है।लोकसभा सत्र के बीच बुधवार को केंद्र सरकार ने बजट पेश किया जिसपे भाजपा युवा मोर्चा के नेता गौरव चौधरी ने अपने बयान मे कहा है की ये बजट देश के हर श्रेणी के लोगो को फायदा पहुचायेगा इस बजट मे 3 साल मे 1 करोड़ लोगो को नेचुरल फार्मिंग से जोड़ने का प्लान,हवाई कनेक्टिविटी मैं सुधार हेतु 50 अतिरिक्त एयरपोर्ट, युवा उद्यमियों द्वारा कृषि से जुड़े स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिए एक कृषि तवारक कोष स्थापित जैसी दर्जनों योजनाओं को देश भर मे लागु किया जाएगा केंद्र मे बैठी मोदी सरकार का एक ही नारा है ।
सबका साथ सबका विकास इसके तर्ज पर ही बजट 2023 को लाया गया है। राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा यह बजट हवा हवाई बजट है इससे किसी का भला नहीं होने वाला है रेलवे के क्षेत्र में किसी भी प्रकार की घोषणा नहीं किया जाना सीमांचल के लोगों को ठगने का कार्य किया जा रहा है।





























