बांस का पुल बना कर आवागमन को मजबूर ग्रामीण,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ(किशनगंज) विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के सुहिया स्थित गोरिया धार पर लोगों ने वर्षों से पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन स्थानीय प्रशासन शिथिल हैं। समस्या आज भी जस की तस है। गोरिया धार में पुल नहीं रहने से आसपास के दर्जनों गांव के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी हो रही है।

स्थानीय लोगों ने संबंधित अधिकारियों से सुधि लेने की मांग की है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वह बार-बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर गोरिया धार पर पुल निर्माण करने की मांग की,लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली।

ज्ञात हो कि आजादी से लेकर आज तक समस्या यथावत है। स्थानीय लोगों में मोहम्मददीन, सागर सहनी, योगी शाह, मनोज यादव, बुल्ला मलिक, बालेश्वर यादव, दिलीप मांझी, शंकर हरिजन, योगी सहनी, बादल आलम, अफरोज आलम, रामकुमार, लतीफ उद्दीन, अशोक साह, सत्यनारायण पासवान, लक्ष्मण शर्मा, कयूम आलम, महेंद्र शर्मा, बीरबल उद्दीन, अतीक अंसारी,योगी साहनी आदि लोगों ने जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गोरिया धार पर जल्द पुल निर्माण की मांग की है।गौरतलब है कि स्थानीय लोगों ने इन दिनों गोरिया धार में बांस का पुल बनाया है।जिसपर चढ़ कर लोग गोरिया नदी पार करते हैं। यहां आरसीसी पुल का निर्माण होने से दर्जनों गाँव के लोगों का आवागमन सुलभ हो जाएगा।

बांस का पुल बना कर आवागमन को मजबूर ग्रामीण,पुल निर्माण की मांग