किशनगंज /सागर चन्द्रा
बीएसएफ सीमा की सुरक्षा के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं का भी बखूबी पालन कर रही है। जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र में प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला को अपने ऐंबुलेंस से ससमय अस्पताल में भर्ती कराकर उसकी जान बचा ली। उत्तर दिनाजपुर जिले के सीमावर्ती गांव फोकिरानी निवासी विप्लब सिंघा की पत्नी को अस्पताल में भर्ती करा कर मानवता की मिशाल पेश की है।जवानों के इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
दरअसल प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला के पति ने किशनगंज सेक्टर के अंतर्गत 94 बटालियन के बीओपी पुरोहितगच से मदद की गुहार लगाई थी। बीएसएफ अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए आपातकालीन आधार पर बीएसएफ नर्सिंग स्टाफ के साथ एक एम्बुलेंस उन्हें प्रदान किया और प्रसुता को बंगाल के चोपड़ा पीएचसी में भर्ती कराया। जहां ससमय इलाज प्रारंभ हो जाने से प्रसुता की जान बच गई।

