ड्रग अब्यूज़ एंड इट्स अवेयरनेस भारत नेपाल जागरुकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन
किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
भारत नेपाल सीमा स्थित फतेहपुर सीमा पर कमलानगर जायसिज द्वारा मंगलवार को ड्रग अब्यूज़ एंड इट्स अवेयरनेस भारत नेपाल जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नेपाल की तरफ से गौरीगंज गांउपालिका उपाध्यक्ष पूजन न्योपाने कुंवर,इलाका प्रशासन कार्यालय प्रमुख चुड़ामणी आँपागाई , इलाका प्रहरी कार्यालय गौरीगंज प्रमुख प्रहरी निरीक्षक जितेश दाहाल, कमलानगर जेसीआई प्रेसीडेंट रिजु कार्की,वार्ड अध्यक्ष विजय सिंह गनगाई,अर्जुन दंगल आदि भारत की तरफ से टेढ़ागाछ प्रखंड अन्तर्गत फतेहपुर बीओपी कैंप एसएसबी के सब इंस्पेक्टर गुरुपादा दास, अन्य एसएसबी जवान , समाजसेवी विजय चौधरी, बंटी जी, शिक्षक शिवम पाठक, अजय कुमार साथ ही सभी स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

प्रहरी निरीक्षक जितेश दाहाल ने बताया कि दवाइयों का गलत तरीके से उपयोग करने के कारण कई युवा गलत रास्ते का चुनाव कर लेते है। युवाओं को नशे से दूर रहने और इससे होने वाली गंभीर बिमारियों से अवगत करवाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर गुरुपादा दास ने बताया कि नेपाल की तरफ से सीमा पर नशे को लेकर अभियान चलाया गया था ।
जिसमे एसएसबी के जवानों के साथ अन्य स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे। साथ ही उन्होने बताया कि नशे की लत पड़ने के कारण कई युवा तस्करी जैसी घटनाओं मे शामिल हो जाते है ऐसे कार्यक्रम के द्वारा लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया जाता है।
गौरतलब है कि नशे के खिलाफ भारत और नेपाल दोनो देश में कानून बनाए गए है लेकिन सामजिक सशक्तीकरण एवं समाज को नशामुक्त बनाने के लिए ऐसे अभियानों की सख्त जरुरत है।
































