शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म,पीड़िता हुई गर्भवती,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

दिघलबैंक थाना क्षेत्र निवासी युवक पर एक नाबालिग लड़की ने दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का आरोप लगाया है। मामले का खुलासा मंगलवार को उसवक्त हुआ जब पीड़िता न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची। जहां पीड़िता के लिखित शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार लगभग एक वर्ष पूर्व पीड़िता अपने घर में अकली थी।इसी दौरान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के कुतवाभीठा गांव निवासी आरोपी शहनवाज पिता नूर आलम अचानक घर में प्रवेश कर गया और जबरन दुष्कर्म किया।

विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी गई। घटना को अंजाम देने के बाद शहनवाज ने पीड़िता को जल्द शादी कर लेने का झांसा दिया। जिससे नाबालिग पीड़िता उसके झांसे में आ गई। जबकि आरोपी इसका फायदा उठाकर पीड़िता के साथ लगातार दुष्कर्म करने लगा। नतीजतन पीड़िता गर्भवती हो गई। पीड़िता ने जब आरोपी पर शादी करने का दबाव बनाया तो वह टालमटोल करने लगा। शहनवाज की नीयत को भांप कर पीड़िता ने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।

पीड़िता के परिजन घटना की शिकायत लेकर शहनवाज के घर पहुंचे। जबकि आरोपी के परिजनों ने दो तीन माह में निकाह करने का आश्वासन दिया। दो माह बीत जाने के बाद भी जब शहनवाज ने जब पीड़िता के साथ निकाह नहीं किया तो एकबार फिर पीड़िता अपनी मां के साथ आरोपी के घर गई। लेकिन आरोपी युवक के परिजनों ने उन्हें मारपीट कर भगा दिया। इस बीच शहनवाज ने किसी दूसरी युवती से शादी कर ली। जिसकी जानकारी मिलते ही उसके पैरों तले की जमीन खिसक गई और मंगलवार को पीड़िता अपनी मां के साथ न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंच गई।

शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म,पीड़िता हुई गर्भवती,जांच में जुटी पुलिस