किशनगंज /प्रतिनिधि
शुक्रवार को किशनगंज जिले की गंगा समग्र सहायक नदियां के जिला समिति गठित करने हेतु विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी के आवास पर गंगा समग्र प्रकल्प के राष्ट्रीय मंत्री बिहार के प्रभारी रामाशंकर सिन्हा द्वारा बैठक आहूत की गई। बैठक में गंगा की वस्तु स्थिति धरातल पर उनकी संरचना उनका योगदान के साथ-साथ सहायक नदियों के उत्थान और पर्यावरण एवं जलवायु एवं विश्व की संरचना को बनाए रखने के लिए इस प्रकल्प का योगदान विस्तार पूर्वक बताया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से अमरदीप शर्मा को जिला संयोजक एवं जिला सहसंयोजक कौशल आनंद को बनाया गया। बैठक में मुख्य रूप से कई संगठनों के प्रमुख मौजूद थे जिसमें विश्व हिंदू परिषद जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी बजरंग दल जिला संयोजक सुनील तिवारी ,विद्यार्थी परिषद विभाग संयोजक अमित मंडल ,विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक दीपक चौहान, भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अंकित कौशिक वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
सभी ने यहां की सहायक नदी रमजान के पुनः बहाव हेतु बड़ी योजना एवं साफ सफाई की कल्पना हेतु निरंतर कार्य करने की शपथ ली ।


