किशनगंज : धवेली पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य ठप,ग्रामीणों ने की जांच की मांग

SHARE:

टेढ़ागाछ (किशनगंज)विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत में सरकार भवन का निर्माण कार्य ठप है। ज्ञात हो कि वर्ष 2020 में पंचायत सरकार भवन का कार्य आरंभ किया गया था। इस निर्माण कार्य के लिए आवंटित राशि लगभग 1 करोड़ 17 लाख की है। निर्माण के शुरुआती दौर में कार्य तेजी से किया जा रहा था, लेकिन पंचायत चुनाव 2021 में कार्य शिथिल हो गया। बताया जाता है कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य प्रखंड स्तरीय अधिकारी के देखरेख में है।

इस योजना में अभिकर्ता संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव हैं। गौरतलब है कि निर्माणाधीन योजना से संबंधित अभिकर्ता का स्थानांतरण भी हो गया है। लेकिन अग्रिम राशि उठाव के बाद भी निर्माण कार्य ठप है।

विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पंचायत सरकार भवन निर्माण मद में 55 लाख रुपया अग्रिम राशि का उठाव हो चुका है, लेकिन अब तक लगभग 45 लाख राशि का ही कार्य पूर्ण हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन का भौतिक सत्यापन करने की मांग की।ग्रामीणों ने बताया कि जाँच से ही पंचायत सरकार भवन निर्माण में हो रही अनियमितता की पोल खुल जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई