नीतीश कुमार को अविलंब इस्तीफा देना चाहिए :सुशील मोदी
डेस्क :मुजफ्फर पुर के कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जीत हासिल कर लिया है ।मालूम हो की उन्होंने जेडीयू को 3645 मतों से मात दे दी है ।बता दे की कुढ़नी विधान सभा उप चुनाव में महागठबंधन ने पूरी ताकत झोंक दी थी लेकिन चाचा भतीजा की जोड़ी को मतदाताओं ने नकार दिया है ।कुढ़नी में मिली हार तेजस्वी यादव के साथ साथ सीएम नीतीश कुमार के लिए भी बड़ा झटका कहा जा सकता है ।
मालूम हो की 22 वे राउंड की गिनती के बाद
बीजेपी प्रत्यासी केदार गुप्ता को 74009 वोट मिले जबकि
जदयू उम्मीदवार मनोज कुशवाहा को 71143 मिले है ।
वही कुढ़नी में मिली जीत के बाद बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा की नीतीश कुमार को अब इस्तीफा दे देना चाहिए । श्री मोदी ने कहा की अति पिछड़ा वोट अब नीतीश जी आप का नही रहा अब वो बीजेपी का हो चुका है साथ ही उन्होंने कहा की मुकेश सहनी के द्वारा उम्मीदवार को खड़ा करवा कर साजिश रची थी उसका भी लाभ नहीं मिला ।इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
