लोकसभा चुनाव के निमित बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य जिले के सभी 6 विधान सभा क्षेत्र में करेंगे प्रवास ,रणनीति होगी तय 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि 

भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस लिया है। उसी क्रम में संगठन की मजबूती और विस्तार के निमित लोकसभा समिति के अध्यक्ष और सदस्य जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में आगामी 15  से 21 नवंबर प्रवास करेंगे । उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने दी। श्री गोप ने कहा की संगठन विस्तार के निमित लोकसभा प्रभारी पूर्णिया सदर विधायक विजय खेमका  ,  लोकसभा संयोजक गोपाल मोहन सिंह सहित विधानसभा कोर कमेटी की बैठक विभिन्न मंडलों में होगी और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार किया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ने कहा की संगठन विस्तार और बूथ कमेटी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई बैठक का आयोजन किया जायेगा जिसका लाभ आगामी लोकसभा और विधान सभा के चुनाव में पार्टी को मिलेगा ।जिला अध्यक्ष ने कहा की बीजेपी वंशवाद और परिवारवाद से ऊपर उठकर राष्ट्र हित में।कार्य करने वाली पार्टी है ।

वही उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के उस बयान जिसमे उन्होंने कहा है की “नेता पत्नी और पुत्रो को टिकट नहीं मिलेगा” पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की श्री नड्डा का बयान कार्यकर्ताओ के मनोबल को बढ़ाने वाला है और चुनाव लड़ रहे पीढ़ी दर पीढ़ी उम्मीदवारों के लिए भी यह चिंतन का विषय है । श्री गोप ने कहा की आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव में निश्चित रूप से कार्यकर्ता चुनाव लड़ेंगे और विजय हासिल करेंगे।

लोकसभा चुनाव के निमित बीजेपी कोर कमेटी के सदस्य जिले के सभी 6 विधान सभा क्षेत्र में करेंगे प्रवास ,रणनीति होगी तय 

error: Content is protected !!