किशनगंज :तटबंध निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी है अनशन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

तटबंध निर्माण एवं भूमि खनन को लेकर जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर व उनके समर्थकों के द्वारा जारी भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रहा।

रविवार को भी प्रखंड के डेरामारी हाट में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर व उनके समर्थक भूख हड़ताल पर बैठे रहे। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला विभिन्न नदियों से घिरा है और नदी कटाव यहां एक गंभीर समस्या है।जो हर साल तबाही मचाती है।

शासन प्रशासन से मांग है कि नदी कटाव को चिन्हित कर तटबंध निर्माण का काम शुरू करें।बतादें कि जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर समर्थकों के साथ बीते पांच नवंबर से डेरामारी हाट में भूख हड़ताल पर हैं। इस अवसर पर शंभू यादव,हसीबूर रहमान, नसीम अख्तर,आरिफ आलम,सबील सिद्दीकी,शोभा लाल सिंह,मुजीबुर रहमान उर्फ बुधवा व अन्य मौजूद थे।

किशनगंज :तटबंध निर्माण सहित विभिन्न मांगों को लेकर दूसरे दिन भी जारी है अनशन