किशनगंज :सचेतक सह विधायक इजहार असफी पहुंचे मजगामा पंचायत के डिंगसोल गांव,मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना की व्यक्त

SHARE:

कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम

बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह विधायक इजहार असफी रविवार को कोचाधामन प्रखंड के मजगामा पंचायत के डिंगसोल गांव पहुंचे।इस दौरान उन्होंने अपने करीबी कार्यकर्ता सह सांसद प्रतिनिधि कोचाधामन पूर्व पैक्स अध्यक्ष महसर आलम उर्फ डाक्टर के परिजनों से मिलकर उसे सांत्वना दिए।बताते चलें कि बीते 21 अक्टूबर को महसर आलम उर्फ डाक्टर का निधन हो गया था।


वहीं सचेतक सह विधायक इजहार असफी ने मृतक के परिजनों को अपने निजी मद से 5 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा किया। उन्होंने कहा कि यह 5 लाख रुपये परिजन को किस्तवार 15 हजार रुपये हर‌ महीने दिया जाएगा। जिससे कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई में किसी तरह का कोई अर्चन न ‌‌हो। इस दौरान महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई