किशनगंज :एसपी इनामुल हक मेगनू ने कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआई सहित चार होमगार्ड जवानों को किया निलंबित

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसपी इनामुल हक मेगनू ने कर्तव्यहीनता के आरोप में एक एएसआई सहित चार होमगार्ड जवानों को निलंबित कर दिया है।एक हफ्ते के अंदर एसपी के द्वारा दूसरी बड़ी कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। दरअसल बुधवार देर रात गलगलिया चेकपोस्ट के औचक निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सभी आरोपियों को कार्य में लापरवाही बरतते और वाहनों को रोक कर नाहक परेशान करते एक एएसआई सहित चार होमगार्ड जवानों को रंगेहाथ पकड़ लिया था।

गलगलिया थाना में पदस्थापित एएसआई राजेश कुमार और होमगार्ड जवान मांगीलाल पासवान, अमित कुमार, सिताराम यादव व नंदकिशोर यादव की डयूटी रात्रि आठ बजे से दो बजे रात तक चेकपोस्ट पर थी। लेकिन ड्यूटी के दौरान एएसआई राजेश कुमार चारों होमगार्ड जवानों को लेकर चेकपोस्ट से गुजरने वाले वाहनों को रोककर और पुलिसिया धौंस दिखा उनसे अभद्र व्यवहार कर रहे थे।

इसी दौरान कानून व्यवस्था का जायजा लेने निकले एसपी की नजर पुलिसकर्मियों के कुकृत्य पर पड़ गई। एसपी ने मौके पर ही एएसआई राजेश कुमार व होमगार्ड चारों जवान मागीलाल पासवान,अमित कुमार, सिताराम यादव व नंदकिशोर यादव को निलंबित कर दिया।

निलंबित एएसआई राजेश कुमार को पुलिस कार्यालय में रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। जबकि चारों होमगार्ड जवानों को पुलिस केंद्र में क्लोज करने का निर्देश दिया गया है।

सबसे ज्यादा पड़ गई