कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
श्रम संसाधन विभाग के निर्देश पर जिला नियोजना कैमूर भभुआ के तत्वावधान में जिला नियोजन पदाधिकारी के मार्ग दर्शन में शनिवार को जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र में जॉब कैंप का आयोजन किया गया। जॉब कैंप में सूर्या फिजियोथेरेपी एंड हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड पटना के प्रतिनिधि द्वारा उपस्थि अभ्यर्थियों का साक्षात्कार किया गया। इस साक्षात्कार में कुल 527 अभ्यर्थी शामिल हुए।
जिसमें कुल 205 अभ्यर्थियों का अपने चरण के लिए चयन किया गया। जॉब कैंप में 18 अभ्यर्थियों को चयन स्थल पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर जिला नियोजन पदाधिकारी सोनू जायसवाल, पृथ्वी राज, जिला कौशल विशेषज्ञ कृष्ण कुमार पांडेय, जिला कौशल प्रबंधक रजी अहमद समेत डीआरसीसी टीम मौजूद रहीं।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 175