किशनगंज:व्यवसाई के घर से संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव बरामद,जांच में जुटी पुलिस

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

शहर के शास्त्री मार्ग स्थित व्यवसायी के घर से एक महिला का शव संदिग्ध परिस्थिति में फांसी के फंदे से झूलता मिला। 30 वर्षीय झरना सिंह पिता सोरेन सिंह बंगाल के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के बांसबाड़ी गांव निवासी थी और विगत डेढ़ वर्ष से व्यवसायी अनिल अग्रवाल के घर चौका बर्तन का काम करती थी। झरना का शव घर के उपरी तल स्थित बाथरूम के पास दुपट्टे के सहारे फंदे से लटका मिला।

इधर घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के साथ ही एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी और टाउन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गए। पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतार कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया और मृतका के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी।

घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के परिजन भी रोते बिलखते हुये सदर अस्पताल पहुंच गए और शव से लिपट कर जोर जोर से विलाप करने लगे। परिजनों के फर्द बयान के आधार पर केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस घटनास्थल से प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है। वहीं एसडीपीओ ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस संबंध में कुछ कहा जा सकता है। लेकिन पुलिस मामले के सभी बिंदुओं की बारिकी से जांच कर रही है।

सबसे ज्यादा पड़ गई