कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही * जहां पर एक रोज पहले लापता 6 वर्षीय बच्चे का शव कुएं से बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्गावती थाना क्षेत्र के कोटसा गांव निवासी राधेश्याम राम का 6 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार एक रोज पहले घर से लापता हो गया था। परिजनों के द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला। लापता होने के दूसरे दिन बच्चे का शव गांव के पास एक कुएं से बरामद हुआ।
घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है बच्चे की मौत कैसे हुई यह क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं परिजनों के द्वारा घटना के संबंध में दुर्गावती पुलिस को सूचना दिया गया सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया। मौके पर पहुंचे कोटसा पंचायत के मुखिया राम अवध सिंह ने बताया कि एक रोज पहले युवक लापता हुआ था आज उसका शव बरामद हुआ है। बच्चे की मौत कैसे हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता लग पाएगा।