डेस्क /न्यूज लेमनचूस
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भूपेंद्र सिंह को उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।वही राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है ।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी कर बताया की राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा दोनो नेताओ को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।वही श्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को हिमाचल प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव हेतु चुनाव प्रभारी एवं श्री देवेन्द्र सिंह राणा को चुनाव सह-प्रभारी नियुक्त किया है।
मालूम हो की भूपेंद्र चौधरी विधान परिषद के सदस्य है । श्री चौधरी विहिप से भाजपा में शामिल हुए थे और पूर्व में वो क्षेत्रीय अध्यक्ष रह चुके है ।1999 में सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लोक सभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं।बीजेपी मुरादाबाद जिला अध्यक्ष से कैबिनेट मंत्री और अब प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान संभालने वाले श्री चौधरी की पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अच्छी पकड़ है ।उत्तर प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बीजेपी नेताओ ने बधाई दी है।