डेस्क/न्यूज लेमनचूस
किशनगंज के सरकारी स्कूलों की साप्ताहिक छुट्टी रविवार से बदलकर शुक्रवार करने के मामले पर राजनीति शुरू हो गई है।इस मामले पर अब भाजपा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि स्कूलों में शुक्रवार की छुट्टी शरिया कानून जैसा है।एक समान रविवार को छुट्टी होनी चाहिए।हालांकि सभी पार्टियों के नेता इसको लेकर अपने पक्ष में बयान दे रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के इस बयान के बाद बिहार की सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है।बता दे की इससे पूर्व बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ संजय जायसवाल ने तीखी टिप्पणी करते हुए मामले को लोकसभा में उठाने की बात कही थी ।वही किशनगंज के बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र से आरजेडी विधायक अंजार नईमी ने शुक्रवार को छुट्टी के पक्ष में बयान देते हुए कहा है की अगर बदलाव किया जाता है तो वो मामले को विधान सभा में उठाएंगे क्योंकि यह परंपरा सालो से चली आ रही है।
आपको बता दें कि किशनगंज जिले के 37 सरकारी स्कूलों ने मनमाने ढंग से रविवार की साप्ताहिक छुट्टी को बदलकर शुक्रवार कर दिया है। जबकि सरकार के पास इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने इस मामले में किशनगंज के डीईओ से रिपोर्ट मांगी है।रिपोर्ट आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि जिन जगहों पर ऐसे मामले सामने आए हैं वहां जिला शिक्षा पदाधिकारियों से रिपोर्ट की मांगी की जा रही है।
साथ ही विजय कुमार ने कड़े शब्दों में यह भी कहा था कि स्कूल सरकार के नियमों का पालन करने के लिए बाध्य हैं, और मामले की जांच की जा रही है। कुछ कहकर या कुछ लिखकर, उर्दू स्कूल या उर्दू संस्थान नहीं बन सकते हैं, स्कूल उसी श्रेणी में रहेगा, जिस श्रेणी में यह सरकार के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। सबकी अलग-अलग नियमावली है।गिरिराज सिंह के बयान के बाद इस पूरे मामले पर राजनीति तेज होने की संभावना जताई जा रही है।वही राजनैतिक विश्लेषकों की मानें तो यह मामला अब बिहार सरकार के गले की फांस बन चुकी है।
फाइल फोटो: साभार गिरिराज सिंह ट्वीटर हैंडल