KaimurNews:हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस के आश्वासन के बाद हटाया गया जाम

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक कारोबारी की हत्या के विरोध मे आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा हाटा बाजार में घंटों सड़क को जाम कर दिया गया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया गया । लोगों के द्वारा हत्या के आरोपियों को गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी।

बताते चलें कैमूर जिला के चैनपुर थाना के सतौना गांव निवासी रियल एस्टेट कारोबारी केशव खरवार को अपराधियों के द्वारा हत्या की नियत से मार कर सड़क के किनारे फेंक दिया गया था। जिसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घायल व्यक्ति को सदर अस्पताल भभुआ पहुंचाया गया एवं इसकी सूचना उनके पुत्र संतोष खरवार को दी गई। सूचना मिलते ही सदर अस्पताल पहुंचे संतोष खरवार के द्वारा अपने पिता को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कराया गया जहां पर इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा शव को हटा बाजार में रखकर घंटों सड़क को जाम कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटाया गया वही आक्रोशित लोगों के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही थी। मृतक केशव खरवार के पुत्र संतोष खरवार ने बताया कि उसके पिता केशव खरवार और चैनपुर थाना क्षेत्र के ही दुबे के सरैया निवासी विकास चौबे एक साथ काम करते थे।

विगत 24 जुलाई को दोनों लोग एक साथ वाराणसी गए जहां जाने के बाद 25 जुलाई को केशव खरवार के द्वारा फोन करके अपने घर सूचना दी गई कि मैं वापस घर आ रहा हूं इसी बीच सूचना मिली की एक सड़क के किनारे बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं।

जब वहां गया तो वहां पर कोई नहीं था इसके बाद चांद थाने पहुंचा तो जानकारी मिली की उन्हें सदर अस्पताल भभुआ बेहोशी की हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। सदर अस्पताल में पहुंचने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में मौत हो गई ।

KaimurNews:हत्या के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन