पवन मिश्रा बने जेडीयू बिहार प्रदेश सचिव , मिल रही है बधाइयां

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /बिपुल विश्वास

जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रदेश कमेटी का विस्तार करते हुए फारबिसगंज के भट्टाबारी निवासी पवन मिश्रा को प्रदेश सचिव नियुक्त किया है। इस आशय का पत्र कल प्रदेश कार्यालय पटना से जारी किया गया । पत्र के जारी होते ही फोन एवं सोशल मीडिया के सहारे पवन मिश्रा को बधाई देने वालों का तांता लग गया । अपने मनोनयन पर श्री मिश्रा ने कहा कि पार्टी लगातार हम पर भरोसा जता रही है।

यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है, नई जिम्मेदारी को भी उतनी ही तन्मयता से निभाएंगे जितना पिछले सभी जिम्मेदारी को निभाया है । प्रदेश सचिव के रूप में मेरा मनोनयन यह साबित करता है कि यहां कार्यकर्ता के काम की सराहना की जाती है। उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए उनके प्रति अपनी निष्ठा प्रकट की ।

विदित हो कि श्री मिश्रा अपना राजनीतिक सफर जदयू में नगर सदस्यता अभियान प्रभारी के रूप में प्रारंभ किया और वर्तमान परिपेक्ष तक पहुंचा है।
बधाई देने वालों में रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला अध्यक्ष आशीष पटेल ,पूर्व अध्यक्ष नौशाद आलम, पूर्व मंत्री मंजर आलम, पूर्णिया महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह, जिला उपाध्यक्ष रेशम लाल पासवान, प्रवक्ता सुनील चंद्रवंशी ,चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऋषभ राज, अल्पसंख्यक के जिला अध्यक्ष आदिल मुख्तार, प्रदेश महासचिव शगुफ्ता अजीम, मूलचंद गोलछा ,पप्पू अजीम, प्रदेश सचिव किरण पटेल, युवा के निवर्तमान जिला अध्यक्ष मेराज हसन ,रमेश सिंह ,सुबोध श्रीवास्तव , महिला जिला अध्यक्ष संचिता मंडल ,जदयू नेता कुंदन भगत, शिवनारायण भगत, जोगबनी नगर अध्यक्ष राम जी सिंह, अभिषेक सिंह, वंश गोपाल ठाकुर, संजय मिश्रा, अनुज प्रधान ,नवीन श्रीवास्तव, भोला ऋषिदेव ,मीना झा, इम्तियाज अंसारी ,वीरेंद्र राय, सफाउर रहमान, कला संस्कृति जिला अध्यक्ष नौशाद राइन, मुकेश सिंह ,पंकज मंडल, रंजीत ठाकुर ,राकेश राय ,राजू मंडल, नरेश राय ,राकेश रोशन ,बछराज राखेचा ,अमित चोखानी, विनोद शरावगी, जितेंद्र झा, पियूष मिश्रा, राजा मिश्रा ,संजना देवी, कन्हैया गुप्ता आदि प्रमुख रहे।

पवन मिश्रा बने जेडीयू बिहार प्रदेश सचिव , मिल रही है बधाइयां