देश /डेस्क
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं।जिसके बाद विजय चौक पर धरना पर बैठे राहुल गांधी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हिरासत में लिए जाने के बाद राहुल गांधी ने ट्वीट कर केंद्र सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया है ।

राहुल गांधी ने कहा कि तानाशाही देखिए, शांतिपूर्ण प्रदर्शन नहीं कर सकते, महंगाई और बेरोज़गारी पर चर्चा नहीं कर सकते। उन्होंने कहा की पुलिस और एजेंसियों का दुरूपयोग करके, हमें गिरफ़्तार करके भी, कभी चुप नहीं करा पाओगे।
साथ ही कहा की ‘सत्य’ ही इस तानाशाही का अंत करेगा। मालूम हो कि जिस स्थान पर राहुल गांधी प्रदर्शन कर रहे थे उसी स्थान पर धरना प्रदर्शन की अनुमति नहीं है।
Post Views: 148