देश:24 घंटे में सर्वाधिक 29,429 कोरोना के नए मामले मिले 582 की मौत

SHARE:

एक दिन में अब तक के सर्वाधिक मामले ।

देश/डेस्क

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में  COVID19 के 29,429 सर्वाधिक मामले और 582 मौतें रिपोर्ट हुई।

कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 9,36,181 हो गई है । जिसमें 3,19,840 सक्रिय मामले, 5,92,032 ठीक हो चुके हैं जबकि 24,309 की मौत हुई है ।आईसीएमआर के मुताबिक 14 जुलाई तक COVID19 के लिए 1,24,12,664 सैंपलों का टेस्ट किया गया, जिसमें से 3,20,161 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया ।

सबसे ज्यादा पड़ गई