किशनगंज :आरपीएफ कमांडेंट ने रेलवे स्टेशन परिसर का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सागर चन्द्रा

आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कई खामियों को उजागर करते हुए जल्द सुधार का निर्देश दिया। इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर बी एम धर भी मौजूद थे। कमांडेंट ने बताया कि वर्तमान में किशनगंज होकर गुजरने वाली ट्रेनों की संख्या में इजाफा किया गया है।

नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से सटे रहने के कारण किशनगंज रेलवे स्टेशन की महत्ता भी काफी बढ़ गई है। रेलवे स्टेशन में यात्रियों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। असामाजिक तत्व भीड़ का फायदा उठाकर कभी कभी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो जाते हैं। आरपीएफ अधिकारी और जवानों को असामाजिक तत्वों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से खराब पड़े सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही खुले स्थानों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आरपीएफ द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए यात्रियों से सहयोग की अपील के साथ साथ उन्हें जागरूक करने का प्रयास भी लगातार किया जा रहा है।

किशनगंज :आरपीएफ कमांडेंट ने रेलवे स्टेशन परिसर का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा