खोरीबाड़ी में युवाओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

खोरीबाड़ी -पानीसाली ग्राम पंचायत मैदान पर अवैध गतिविधियों को रोकने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में आज शुक्रवार को खोरीबाड़ी में स्थानीय युवाओं ने खोरीबाड़ी प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन करते हुए बीडीओ के नाम मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र सौंपने आए युवाओं में विप्लव राय चौधरी ने बताया की पिंटू देवनाथ , पुचका घोष , बाबूई नाथ व तापस बर्मन ये सभी खोरीबाड़ी पानीसाली ग्राम पंचायत मैदान पर अवैध रूप से तेजपत्ता सुखाते हैं।जिसके कारण मैदान पर कचड़ा फैल गया है।

वाहनों के आवागमन से भी मैदान को क्षति पहुंच रहा है। वहीं मैदान पर कुछ दिन पूर्व में हल चलाया गया लेकिन मैदान को लेबलिंग नहीं किया गया। मद्देनजर फुटबॉल खेलने के दौरान कई खिलाडियों का पैर भी टूट गया है। मैदान के चारों ओर लाईट की व्यवस्था नहीं होने से रात के अंधेरे में असामाजिक तत्व नशा लेने का भी काम करते है।

मैदान की कुव्यवस्था के कारण खेल सहित किसी भी प्रकार का अभ्यास करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया मैदान की कुव्यवस्था के संदर्भ में पूर्व में बीडीओ को अवगत कराया गया है। साथ ही पूर्व में कई बार लिखित शिकायत भी खोरीबाड़ी बीडीओ को दी गई है। बावजूद अभी तक किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किया गया। युवाओं ने मांग पत्र के माध्यम से मैदान की कुव्यवस्था को सुदृढ़ करने सहित लाईट की व्यवस्था करने की मांग किया है।

खोरीबाड़ी में युवाओं ने प्रखंड कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर बीडीओ को मांग पत्र सौंपा