किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बाढ़ व कटाव निरोधी कार्य को लेकर कनकई व रेतुआ नदी का जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने जायजा लिया। इस मौके पर जिला पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। बताते चलें कि बाढ़ व कटाव से पूर्व जिला पदाधिकारी का दौरा होने से कटाव क्षेत्र स्थित ग्रामीणों में अपार खुशी है।
एक बार फिर से ग्रामीणों में आशा किरण जगी है। ग्रामीणों को लगता है कि ने डीएम के दौरा से कटाव निरोधी कार्य जल्द शुरू होगा। ज्ञात हो बाढ़ व कटाव से दर्जनों परिवार माली टोला मटियारी में विस्थापित हुए हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी ने मालीटोला मटियारी,हवाकोल आदि क्षेत्रों का आचौक रुप से जायजा लिया । मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सफदर अंसारी ने बताया कि जायजा लेने के क्रम में उन्होंने जल निस्सरण विभाग व आपदा विभाग के कर्मीयों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि जल्द बाढ़ से पूर्व कटाव निरोधी कार्य को पूरा किया जाए। जिससे बाढ़ व कटाव से लोगों को सुरक्षित रखा जाय।इस मौके पर स्थानीय ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे।