किशनगंज /टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह
बेमौसम बारिश से जगह-जगह जल जमाव के कारण सड़कों पर सफर करना लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के हवाकोल पंचायत के प्रधानमंत्री सड़क खजूरबाड़ी से कलियागंज जाने वाली सड़क में सुरसैनी महादलित टोला, प्रधानमंत्री सड़क के बीचो बीच जलजमाव से राहगीर एवं महा दलित समाज के लोग काफी परेशान हैं। हल्की बारिश के बाद भी सड़क पर जल जमा रहता है।
जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है। पूर्व मुखिया पन्नालाल ऋषिदेव ने बताया कि प्रधानमंत्री सड़क पलासी प्रखंड एवं सिकटी व कुर्साकाटा तीन प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क निकलती है। इस वजह से यह काफी व्यस्त है। बावजूद इसके गॉव में नाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे राहगिरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आए दिन इस जलजमाव से दुर्घटना का शिकार भी होते रहते है। लेकिन प्रशासनिक स्तर पर इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे यहां के लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। बारिश के दौरान जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं रहने से टेढ़ागाछ की मुख्य सड़कों पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। गुरूवार को हुए बारिश के कारण जल-जमाव की समस्या को उत्पन्न हो गई है। शिक्षक देवानंद ऋषिदेव ने बताया कि जलजमाव का मुख्य कारण जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होना है। बारिश के दौरान इलाके जलमग्न हो जाते हैं। पानी निकासी के लिए नालियां या ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने के कारण सड़कें जलमग्न हो जाती हैं।