रेतुवा नदी के कटाव के चपेट में आया सुहिया हाट टोला, ग्रामीण भयभीत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित सुहिया में रेतुवा नदी के चपेट में हाट टोला के आ जाने से स्थानीय ग्रामीणों में भय व्याप्त है।स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को बताया विगत कई वर्षों से स्थानीय जनप्रतिनिधियों से बार बार मिलकर कटाव से बचाव के लिए कटाव निरोधी कार्य करवाने की मांग कर रहे हैं ।






लेकिन यहाँ के पीड़ित परिवारों के दुख दर्द से किसी को कोई सरोकार नहीं है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरसात के समय में यहां कटाव तेजी से होने लगती है।फिर उस समय प्रशासन से मदद की गुहार लगाने पर भी किसी से कोई मदद नहीं मिलती है।उस समय मौसम अनुकूल नहीं रहने की बात कहकर सभी अपना हाथ उठा लेते हैं और ग्रामीण बाढ़ और कटाव का मार झेलते रहते हैं।ग्रामीणों में वीरेंद्र यादव, योगी साह, अनिरुद्ध प्रसाद साह,शंम्भु सहनी, पंकज कुमार साह,हरि साह,मनोज यादव,घुट्टा हरिजन,राधा देवी,सुलोचना देवी,मुन्नी देवी, अतीक अंसारी, बीरबल उद्दीन, खलील अंसारी, रामगुनी साह, सत्यनारायण पासवान,मु० लीला देवी,सागर सहनी,योगी सहनी, भोला शर्मा, महेंद्र शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, गोपाल प्रसाद साह, बौना मियां, तमीज अंसारी सहित दर्जनों ने बताया विगत दिनों जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने भी यहाँ आकर कटाव क्षेत्र का मुआयना किया।फिर जिला पदाधिकारी से सुहिया हाट टोला को कटाव से बचाने की मांग करने की बात कही थी।लेकिन अबतक कोई सकारात्मक प्रभाव देखने को नहीं मिल रही है।






रेतुवा नदी के कटाव के चपेट में आया सुहिया हाट टोला, ग्रामीण भयभीत